CTI CLASSES LIBRARY BETUL
CTI CLASSES BETUL LIBRARY सी.टी.आई. क्लासेस बैतूल। सी.टी.आई.क्लासेस बैतूल में है शहर का सर्वोच्च संस्थान जिसमें शासकीय सेवाओ के दृष्टिकोण से अध्ययनरत छात्रों के लिए उत्तम सुविधाएं प्रदान करता है,जिसमें निरंतर कोचिंग क्लासेस के साथ-साथ लाइब्रेरी सुविधा प्राप्त है जिसमें 24 घंटे नेट की सुविधा, बैठने की उत्तम व्यवस्था,शांतिप्रिय वातावरण, साप्ताहिक नोट्स, अखबार पत्रिकाओं के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी भी की जा सकती है। इसके अतिरिक्त बेसिक कंप्यूटर नॉलेज का भी ज्ञान संस्था के द्वारा प्रदाय की जा रही है। इस संस्था में आकर एक बार जरूर अवलोकन करें। संचालक : श्री दिलीप पन्द्राम जी। ...